Corona Virus India: देश में अब कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है...इसके संकेत मंगलवार को आए स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों से भी मिले. जिसके मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 37 हजार 379 नए केस दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 124 लोगों की सांसें इस महामारी ने थाम लीं. देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी बढ़कर अब 1892 हो गए हैं. हालांकि, 766 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें। Delhi: सफदरजंग अस्पताल के 23 रेजिडेंट डॉक्टर को हुआ कोरोना, सभी आइसोलेशन में
आंकड़ों में बताया गया है कि, 24 घंटे में 11 हजार 7 मरीज ठीक हैं. इसके बाद पॉजिटिविटी रेट 3.24 प्रतिशत पहुंच गई है. मंगलवार आए इन नए नंबरों के बाद देश में अब कोरोना के कुल मामले की संख्या 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 हो गई हैं. चिंता की बात ये है कि एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 71, हजार 830 हो गई है. मौतों की बात करें तो, कोरोना से अब तक 4 लाख 82 हजार 17 लोग दम तोड़ चुके है.
देश के राज्यों में सबसे बुरा हाल दिल्ली और महाराष्ट्र का दिख रहा हैं. दिल्ली में पिछले 5 दिनों में कोरोना के केस 3 गुना बढ़े हैं. राजधानी में सोमवार को ही 24 घंटे में 4099 नए केस दर्ज किए गए थे. जो साढ़े 7 महीने में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए थे, जो पिछले साल 18 मई के बाद सबसेज ज्यादा हैं.
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल लगातार जारी है. सोमवार को राज्य में देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के 12 हजार 160 नए केस सामने आए. इसके अलावा संक्रमण से 10 लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश में ओमिक्रॉन के साथ कोरोना के कुल मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है.