कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट BF.7 से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में 27 दिसंबर को कोरोना से जुड़ी आपताकालीन तैयारियों (emergency preparedness) के लिए देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों (Govt Hospitals) में मॉक ड्रिल आयोजित होगी. मंगलवार को होने वाली मॉक ड्रिल के दौरान हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और बेड्स की अवेलेबिलिटी की जांच की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉक ड्रिक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) भी किसी एक सरकारी अस्पताल का दौरा कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने कहा कि देश में करीब 220 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है और सरकार का उद्देश्य हेल्थ केयर को समग्र स्वास्थ्य देखभाल में बदलने का है.