देश में कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 11,877 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 8063 नए कोविड मामले सिर्फ मुंबई से हैं. मुंबई के ताज़ा मामले शनिवार के मुक़ाबले 22 फीसदी ज़्यादा हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. मुंबई में 24 घंटे में कुल 47410 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया था. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों के कुल 50 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां पर ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 510 हो गई है.
वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3194 मामले सामने आए हैं, जो शनिवार के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा हैं. इस जानलेवा वायरस से 1 मौत भी हुई है. राज्य में अब पॉजिटिविटी रेट 4.59% पर पहुंच गई है. साथ ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 8397 तक पहुंच चुकी है. हालांकि बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1156 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
इसके अलावा केरल में 2,802 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई है. हालांकि 2,606 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. केरल सरकार के मुताबिक प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमितों के कुल 45 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इनकी कुल संख्या बढ़कर अब 152 हो गई है.
वहीं तमिलनाडु में कोरोना के 1,594 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 624 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. जबकि 6 मरीज़ों की जान भी गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 9,304 पर पहुंच गई है.