कोरोना के खिलाफ देशभर में लोगों को लगी कोविशील्ड और कोवैक्सीन में से कोविशील्ड ज्यादा प्रभावी है. एक स्टडी में ये दावा किया गया है कि जिन लोगों ने कोविशील्ड की डोज ली है, उनमें कोवैक्सीन लेनेवालों के मुकाबले रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा बेहतर और ज्यादा समय तक के लिए भी रही.
हालांकि स्टडी में यह भी पता चला है कि जिन लोगों ने कोवैक्सीन की दोनों डोज ली, उनमें ओमिक्रोन वैरिएंट के खिलाफ कोविशील्ड के मुकाबले थोड़ी ज्यादा प्रभावी एंटीबॉडी पाई गईं. पुणे और बेंगलुरु में कुल 4 जगहों पर जून 2021 से जनवरी 2022 के बीच ये अध्ययन हुआ. जिसमें 18-45 साल के 691 लोगों हिस्सा लिया.