Covid cases in Delhi-NCR: दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के कोरोना वायरस के मामले हर गुजरते दिन के साथ बढ़ते जा रहे हैं, खासकर स्कूलो में. अब नोएडा के सेक्टर-40 स्थित खेतान स्कूल में 3 टीचर और 13 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद स्कूल 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सेक्टर 30 स्थित DPS स्कूल में एक छात्र कोरोना पॉजिटिव(COVID-19 positive) मिला है. इससे पहले सोमवार को गाजियाबाद के दो स्कूलों में पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
नोएडा के खेतान स्कूल प्रशासन के मुताबिक नौवीं और बारहवीं के 4-4 और छठी के 3 जबकि आठवीं क्लास के दो स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल स्कूल में ऑनलाइन क्लास ही चल रहे हैं. नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों को मिला दें दो दिनों में यहां 19 केस आए हैं.
चिंता की बात ये भी है कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़ने लगी है. सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 2.70 पर्सेंट तक पहुंच गया. हालांकि एकस्पर्ट्स का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है. एहतियात बरतना चाहिए.
देश-दुनिया की अपडेट खबरों के लिए यहां क्लिक करें
• नाक और मुंह ठीक से कवर करने वाला मास्क लगाकर स्कूल जाएं
• बैग में एक्स्ट्रा मास्क, सैनिटाइजर, वेट टिश्यू जरूर रखें.
• लन्च बॉक्स दें और कैंटीन या दूसरे का खाना खाने से बचें
• पेन, पेंसिल, रबर, स्केल, किताबें आदि किसी से शेयर न करें
• लिखते-पढ़ते समय पेन या पेंसिल मुंह में न डालें
• वॉशरूम का गेट सीधे हाथों से न खोलते हुए कोहनी से खोलें.
• कोशिश करें कि सार्वजनिक साधन की जगह अपने वाहन से स्कूल जाएं
• सार्वजनिक वाहन से जाना पड़े तो गाड़ी से उतरते ही हाथ सैनिटाइज करें
• बस के अंदर कुछ भी खाने-पीने से बच्चे को मना करें.