कोरोना महामारी (COVID-19) के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International flights) पर लगा प्रतिबंध हट गया है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दो साल तक बंद रहने के बाद आज यानी रविवार से फिर शुरू हो गईं. दो साल के लंबे अंतराल के बाद 6 भारतीय एयरलाइंस (Indian airlines) और 60 विदेशी एयरलाइंस ने आज से भारत को 63 देशों (Countries) से जोड़ना शुरू कर दिया है. भारत से आने-जाने वाली 1783 उड़ानों को मंजूरी मिली है.
DGCA की तरफ से जारी नई गाइडलाइन में बताया गया कि 3 सीट खाली रखने की बाध्यता को भी अब खत्म कर दिया गया है. इसके आलावा यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय की Guidelines को फॉलो करते हुए यात्रा करनी होगी.
यह भी पढ़ें: Ukraine-Russia War: यूक्रेनी ऐना बनेंगी दिल्ली की बहू! अनुभव भसीन संग लेंगी 7 फेरे
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियों के कारण 23 मार्च 2020 से ही नियमित उड़ानें बंद थी, लेकिन कोरोना केस बेहद कम होने के बाद भारत से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन रविवार से दोबारा शुरू हो गया.
अप्रैल के पहले हफ्ते से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में खासी तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. महामारी से बुरी तरह प्रभावित रहा विमानन उद्योग धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है और नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से उसमें नई जान आने की संभावना है.