Delhi corona cases updates: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना (Corona virus) के बढ़ते मामलों ने परेशानी बढ़ा दी है. लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामले 500 के पार आए हैं. पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) बढ़कर 7.79 फीसदी हो गई है, जो जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घटों में 501 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 209 लोग रिकवर (recover) हुए हैं.
ये आंकड़े इसलिए भी डराते हैं क्योंकि सोमवार को महज 6492 लोगों के ही कोरोना टेस्ट किए गए थे. राजधानी में सक्रिय मरीजों (active cases) की संख्या अब 1729 हो गई है जो कि मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. इसमें से 1188 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
राहत की बात ये रही कि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है. बता दें कि रविवार को भी राजधानी में कोरोना के 517 नए केस सामने आए थे, जबकि 261 लोग रिकवर हुए थे.