Covid in India: भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 50 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके पहले गुरुवार को 5,335 नए कोरोना मामले सामने आए थे. यानी बीते 24 घंटे में 13 फीसदी का उछाल देखा गया है. इसी के साथ अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है. परेशान करने वाली बात यह है कि एक दिन 14 मरीजों की मौत भी हुई है.
बता दें बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर राज्यों को दिशानिर्देश दिए हैं और PM मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.