Covid in India: भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को कोरोना के 2,994 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि शुक्रवार के मुकाबले कोरोना के मामले थोड़े कम हुए हैं. शुक्रवार को देश में कोरोना के 3,095 नए मामले सामने आए थे. देश में अब एक्टिव मामलों (active cases) की संख्या 16 हजार 354 हो गई है.
राहत की बात यह है कि कोरोना के ज्यादातर केस माइल्ड हैं और घर में आसानी से ठीक हो रहे हैं. अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों का प्रतिशत बहुत कम है.