Covid in India: भारत में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत का दैनिक कोविड केसलोड पिछले दिन की तुलना में रविवार को 28% बढ़ गया. रविवार को देशभर में कोरोना के 3,824 मामले सामने आए. शुक्रवार को देशभर में 3,095 और शनिवार को 2995 कोरोना के मामले थे. वहीं एक्टिव केस (active case) बढ़कर 18 हजार 389 हो गए हैं.
कोरोना की वजह से 5 लोगों की मौत (death) भी हुई है. केरल में 2, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा से एक-एक मौत की खबर है.