भारत में कोरोना की रफ्तार फिर बेकाबू है. हालांकि बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही है. शनिवार को देश में कोरोना के 2 लाख 35 हजार 532 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 871 लोगों की मौत हुई. हालांकि शुक्रवार को यह संख्या 627 थी. भारत में पिछले 24 घंटे में 3,35,939 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. देश में कुल एक्टिव कोविड मरीज 20 लाख 4 हजार 333 हो गए हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 13.39 फीसदी हो गया है.
वहीं कुछ राज्यों में संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 54,537 नए कोरोना केस सामने आए हैं. तो वहीं महाराष्ट्र में 24,948 केस दर्ज किए गए.
बता दें भारत में कोविड से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख के करीब है. कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सिनेशन डोज की संख्या 165 करोड़ को पार कर चुकी है.