Covid in India: देश में कोरोना वायरस के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं. गुरुवार को कोरोना के नए मामलों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (corona virus) के 5335 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 195 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. देशभर में एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है.
बता दें इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 4435 नए केस सामने आए थे जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी.