Covid in India: भारत में कोरोना की रफ्तार फिर बेकाबू है. हालांकि बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को देश में कोरोना के 2 लाख 34 हजार 281 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 893 लोगों की मौत हुई. हालांकि शनिवार को यह संख्या 871 थी. भारत में पिछले 24 घंटे में 3,52,784 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. देश में कुल एक्टिव कोविड मरीज 18 लाख 84 हजार 937 हो गए हैं.
वहीं कुछ राज्यों में संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 50,812 नए कोरोना केस सामने आए हैं. तो वहीं कर्नाटक में 33,337 कोरोना के केस मिले हैं.
यह भी पढ़ें: TOP 10: अब एग्जिट पोल पर लगी रोक...लेकिन UP में चढ़ा चुनावी पारा, देखें सुर्खियां
बता दें भारत में कोविड से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख के करीब है. कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सिनेशन डोज की संख्या 165 करोड़ को पार कर चुकी है.