Covid update: बुधवार को देशभर में कोरोना (Corona) मामलों में भारी उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10542 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा 2062 केस केरल से सामने आए है. नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या (Active Case) बढ़कर 63,562 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: Congress: 'ऐ लड़की, तुम वोदका पीती हो' महिला कांग्रेस नेता का पार्टी के ही 2 नेताओं पर उत्पीड़न का आरोप
इससे पहले मंगलवार को देशभर में में कोरोना के 7 हजार 633 नए मामले सामने आए हैं,जबकि 11 लोगों की मौत हो गई थी...जबकि सोमवार को कोरोना के 9 हजार 111 मामले सामने आए थे, यानि एक दिन की मामूली राहत के बाद कोरोना मामलों में फिर उछाल दर्ज हुआ है.