Covid Update: देश में कोरोना के हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं. भारत में एक दिन में 7 हजार 178 कोरोना संक्रमण (corona virus) के नए मामलों की पुष्टि की गई है, वहीं 16 मरीजों की मौत (16 patients died) भी हुई है. अकेले केरल (kerala) में ही 8 लोगों की जान गई है. इसके साथ ही अब देश में एक्टिव केसों (active cases) की संख्या बढ़कर 65,683 पहुंच गई है. करीब 69 दिन बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आई है.
फिलहाल देश का रिकवरी रेट 98.67 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. केंद्र सरकार के द्वारा सभी राज्यों को अभी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.