देशभर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 7 हजार 633 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई.
ये भी देखें: अतीक-अशरफ की हत्या और यूपी में हुए 183 एनकाउंटर पर होगी 'सुप्रीम' सुनवाई
नए मामलों के सामने आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 तक पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि मंगलवार को आए आंकड़े सोमवार के मुकाबले कम रहे. वहीं कोरोना को हराने और स्वस्थ होनेवालों की संख्या भी 6 हजार 702 है. इससे पहले सोमवार को कोरोना के 9 हजार 111 मामले सामने आए थे और 27 कोरोना मरीजों ने जान गंवा दी थी. अकेले गुजरात में 6 मरीजों की मौत हो गई.
ये भी देखें: 'लापता' हैं टीएमसी नेता मुकुल रॉय! आखिर कहां गायब हैं पूर्व रेल मंत्री?