Covid update: देशभर में लगातार कोरोना के केस कम हो रहे हैं, लेकिन बड़े शहरों में यह चिंता बरकरार है. भारत में पिछले 24 घंटे में 9 हजार 355 केस दर्ज हुए हैं. वहीं 26 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. फिलहाल यहां 57 हजार 410 एक्टिव केस (active cases) हैं.
दिल्ली (Delhi) में बुधवार को कोरोना के 1040 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं महाराष्ट्र (maharashtra) में 784 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक की मौत हुई है. नए मामलों के साथ एक्टिव मामलों की संख्या 5,233 हो गई है.