Covid Vaccine: कोरोना महामारी के खिलाफ भारत को एक और सफलता मिली है. भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नाक के (Intranasal Vaccine) रास्ते दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल (emergency use) के लिए DCGI की मंजूरी मिल गई है. यह भारत का कोविड-19 वायरस के लिए पहला नाक से दिया जाने वाला टीका होगा. नाक के जरिये वैक्सीन की खुराक देने के अलावा इसे इस तरह से डिजाइन और विकसित किया गया है जिससे निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए यह मूल्य के लिहाज से किफायती हो.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने इसको लेकर ट्वीट में लिखा है कि कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में भारत ने एक बड़ी छलांग लगाई है. भारत बायोटेक की नाक के रास्ते दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन को डीसीजीआई की मंजूरी मिल गई है. उन्होंने लिखा कि इसके बाद यह दवा भारत में 18 साल से ज्यादा के लोगों को इमरजेंसी की हालत में दी जा सकेगी.
यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना की 'सुपर स्पीड' से चिंतित केन्द्र की सलाह- 15 अगस्त पर भीड़ से बचें
वहीं भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड का कहना है कि BBV154 सुरक्षित और इम्युनोजेनिक (BBV154 safe and immunogenic) साबित हुई है. जाहिर है इससे भारत में कोरोना के खिलाफ जंग को एक नई मजबूती मिलेगी.