कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच बुधवार को केंद्र के एक्सपर्ट पैनल ने Covishield और Covaxin को खुले बाजार में बेचने की सिफारिश की है. न्यूज़ एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कोविड पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने बुधवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की एप्लीकेशन का दोबारा रिव्यू किया है.
ये भी देखें । UP Election: BJP ने सहयोगी दलों के साथ किया शक्ति प्रदर्शन, सीटों का ऐलान अभी नहीं
रिव्यू करने के बाद ही कुछ शर्तों के साथ Covishield और Covaxin को रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की रिकमंडेशन भेजी. दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अपने कोविड रोधी टीकों को बाजार में बेचने की अनुमति मांगी थी. इस बाबत सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक ने DCGI को आवश्यक डेटा और डाक्यूमेंट्स मुहैया कराए हैं.