कोविशील्ड वैक्सीन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. कोविशील्ड वैक्सीन पर मचे घमासान के बीच विशाल तिवारी नाम के एक शख्स ने टॉप कोर्ट में एक याचिका दायर की है. खबर है कि पेशे से वकील विशाल तिवारी ने याचिका में मांग की है कि कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स और जोखिम की जांच के लिए medical specialist पैनल का गठन किया जाए और ये सब सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में किया जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक याचिका में वैक्सीन के दुष्प्रभावों से हुए नुकसान का निर्धारण करने के लिए केंद्र सरकारर को निर्देश जारी किए जाने की भी मांग की है. विशाल तिवारी ने मांग की है कि इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स से प्रभावित हुए लोगों या जिनकी मौत हुई, उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने का निर्देश भी जारी किया जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोवीशील्ड बनाने वाली एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स के आरोपों को स्वीकार किया था. ब्रिटेन के हाईकोर्ट में पेश डॉक्यूमेंट्स में एस्ट्राजेनेका ने ये बात कबूली. खबर है कि एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन से टीटीएस जैसे दुर्लभ साइड इफेक्ट होने यानि की शरीर में खून के थक्के जमने की वजह को स्वीकार किया. टीटीएस यानी थ्रोम्बोसइटोपेनिया सिंड्रोम की वजह से पीड़ित व्यक्ति को स्ट्रोक और heart rate थमने जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस खुलासे के बाद ही भारतीयों में डर का माहौल है क्योंकि कोरोना के समय बड़े पैमाने पर -एस्ट्रोजेनेका की यही वैक्सीन कोविशील्ड के नाम से इस्तेमाल की गई थी.