केंद्र सरकार (Central Government) ने विपक्ष के विरोध के बीच 14 फरवरी को 'काउ हग डे'(Cow Hug Day) मनाने का फैसला वापस ले लिया है. बता दें कि पहले एनिमल वेलफेयर बोर्ड (Animal Welfare Board) ने 14 फरवरी को 'काउ हग डे' मनाने की अपील की थी.
ये भी देखें: 500 रुपये में सिलेंडर, 100 यूनिट फ्री बिजली, गहलोत सरकार के बड़े ऐलान
तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने इस अपील का विरोध किया था, जिसके बाद सरकार ने फैसला वापस ले लिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर गाय को गले लगाने के भी फायदे बताए जा रहे थे.
ये भी देखें: PM ने 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, रेलवे के लिए क्रांति बताया