Cow Urine: गौमूत्र की औषधीय गुणों की अक्सर चर्चा होती रहती है, लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ताजा गौमूत्र में हानिकारक बैक्टीरिया (Bacteria) हो सकते है...और गौमूत्र (Cow Urine) का डायरेक्ट सेवन इंसानों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. साथ ही कहा गया है कि गाय की तुलना में भैंस (Buffalo) का मूत्र ज्यादा प्रभावी होता है.
ये भी पढ़ें: Sonia Gandhi: 'थोपी गई चुप्पी से देश की समस्याओं का हल नहीं होगा', सोनिया ने मोदी सरकार पर बोला हमला
यूपी के बरेली स्थित ICAR-इंडियन वेटेरिनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट की एक रिसर्च में ये बातें कही गई हैं. पीएचडी के छात्रों के रिसर्च में पाया गया कि गायों और सांडों के मूत्र में एस्चेरिचिया कोलाई (Escherichia coli) की उपस्थिति के साथ करीब 14 प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं जो पेट में संक्रमण का कारण बन सकते हैं, इसलिए किसी को भी सीधे इससे बचना चाहिए.