विवादों से घिरी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के दो क्रू मेंबर्स को एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है. जिसमें कहा गया है कि तुमने इस फिल्म को दिखाकर अच्छा नहीं किया. अकेले घर से बाहर मत निकलना. जिसके बाद फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन (Film director Sudipto Sen) ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्रू मेंबर को सुरक्षा प्रदान (Security to Crew Members) की है. हालांकि कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने की वजह से इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.
बता दें कि फिल्म अपनी रिलीज के वक्त से ही विवादों में है. पश्चिम बंगाल सरकार (Government of West Bengal) ने जहां इसे राज्य में बैन कर दिया है वहीं एमपी और यूपी सरकार (MP and UP Government) ने इसे टैक्स फ्री (tax free) करने का ऐलान किया है.
वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने 8 मई को ‘शांति बनाए रखने’ और राज्य में ‘नफरत और हिंसा’ की घटनाओं से बचने के लिए फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगा दिया. पश्चिम बंगाल फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य बना है. ‘द केरल स्टोरी’ तीन महिलाओं की कहानी है. जिनको शादी के बाद इस्लाम धर्म कबूल करवाने के बाद आईएसआईएस के शिविरों में मानव तस्करी के जरिये भेज दिया जाता है. वहीं भाजपा के शासन वाले मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के बावजूद फिल्म को लेकर राजनीतिक हंगामा जारी है.
फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए किया गया है.’ सीएम बनर्जी ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि फिल्म को उन सभी सिनेमाघरों से हटा दिया जाए जहां यह दिखाई जा रही है. इस प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाएंगे. शाह ने कहा कि ‘अगर राज्य सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी, तो हम कानूनी रास्ते तलाशेंगे. हालांकि, हम जो भी रास्ता अपनाएंगे, वह कानूनी सलाह पर आधारित होगा.’