CRPF Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने 9 हजार से ज्यादा कॉन्स्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) पद पर वैकेंसी निकाली है. सीआरपीएफ कांस्टेबल के पद पर नौकरी पाने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 2 मई है. सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर 9212 पदों पर युवाओं की नियुक्ति होगी. इसमें से 9105 पद पुरुष तो 107 महिला उम्मीदवारों के लिए है. इन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है.
अगर इस पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को दी जाने वाली सैलरी की बात करें, तो उन्हें 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये महीना सैलरी दी जाएगी.
अगर एप्लिकेशन फीस की बात करें, तो जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के युवाओं को 100 रुपये देने होंगे. जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.
सीआरपीएफ भर्ती अभियान के तहत नियुक्ति के लिए युवाओं को कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट देना होगा. इस टेस्ट का आयोजन 1 से 13 जुलाई के बीच होगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड को 20 से 25 जून के बीच जारी किया जा सकता है