CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. जानकारी के अनुसार ये परीक्षा 25 से 27 जून को होने वाली थी. ये परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जाती है. NTA की ओर से CSIR-UGC-NET को स्थगित करने की जानकारी दी गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि संसोधित कार्यक्रम की घोषणा अधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी.
बताया जाता है कि संसाधनों की कमी के कारण परीक्षा स्थगित की गई है.CSIR-UGC-NET संबंधित अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. NTA की ओर से छात्रों को अपडेट किया जाएगा. और अधिक अपडेट के लिए छात्र एनटीए हेल्प डेस्क को 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं.