CUET UG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एनटीए (NAT) की ओर से जारी की गई नई नोटिस के मुताबिक 12 से 14 अगस्त तक के बीच होने वाली परीक्षा की तारीखों को बदल दिया गया है. नए शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा (CUET UG Exam) अब 24 से 28 अगस्त तक के बीच आयोजित की जाएंगी. खास बात ये है कि 24 से 28 अगस्त को आयोजित होने जा रही परीक्षाओं के नए एडमिट कार्ड जारी होंगे.
ये भी देखे : विवादो में घिरे CM अशोक गहलोत, रेप की घटनाओ को फांसी से जोड़ा
क्यों हुआ परीक्षा की तारीखों में बदलाव
बता दें कि जिन एग्जाम सेंटर्स पर तकनीकी गड़बड़ियों के चलते परीक्षा नहीं हो पाई थी, उनके एग्जाम 12 अगस्त से 14 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिए गए थे. इन्हीं परीक्षाओं की डेट में एनटीए ने अब बदलाव किया है. एनटीए ने नई जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट cuet.gov.in पर दी है. ऐसे में वे सभी कैंडिडेट्स जो इन परीक्षा में भाग ले रहे हैं वे CUET आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें. गौरतलब है कि 17, 18 और 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पहले से तय वक्त के मुताबिक आयोजित होंगी.
ये भी पढ़े :ISIS का मेंबर दिल्ली से अरेस्ट, बिहार के मोहसिन का सीरिया से भी है कनेक्शन