भारत ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी 13 अगस्त को सुबह 11 बजे पदकवीरों से मुखातिब हुए . ये पहली बार है जब बर्मिघम में शानदार प्रदर्शन के बाद स्वदेश लौटे राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं से पीएम ने बातचीत की. इस दौरान उन्होने कहा कि खिलाड़ियों पर देश को गर्व है. इस बार चार नए स्पोर्टस में देश ने जीत हासिल की. लोन बॉल से लेकर एथलेटिक्स तक भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. युवाओं में नए खेल को लेकर आकर्षण बढ़ रहा है.
खेल का भारत में नया युग शुरू
पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने यह लिखा कि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय एथलीटों की उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है. भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक तालिका में 22 गोल्ड मेडल समेत कुल 61 पदक जीतकर चौथे स्थान पर रहा.
देश को एथलीटों पर गर्व
इससे पहले प्रधानमंत्री ने बर्मिंघम के लिए रवाना होने से पहले भारतीय दल के साथ बातचीत की थी, इस दौरान उन्होने सभी एथलीटों को शुभकामनाएं दीं थी और उन्हें सलाह दी कि वे उनसे उम्मीदों के बारे में न सोचें, और अपने पूरे जोश के साथ प्रदर्शन करें. भारत ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 210 एथलीटों (Athletes) की टीम भेजी थी और टीम कुल 61 पदक जीतकर वापस लौटी.भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा. खास तौर पर रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में 12 पहलवानों को भेजा गया था, और वो सभी कम से कम एक मेडल के साथ लौटे.वहीं भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम ने भी 10 पदक जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की.