दिल्ली AIIMS के ऑनलाइन सिस्टम पर बड़ा साइबर अटैक कर चार करोड़ मरीजों का डेटा चोरी होने की ख़बर है. रिपोर्ट के मुताबिक AIIMS में इलाज करा चुके कई पूर्व प्रधानमंत्रियों, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के डेटा को भी इस साइबर अटैक के जरिए हैक किया गया है. NIC, CBI, IB,DRDO और दिल्ली पुलिस की टीमें देश के मेडिकल सेक्टर में हुई अबतक की सबसे बड़ी हैकिंग की जांच में जुटी हैं. डेटा हैक में इंटरनेशनल साइबर क्राइम के कनेक्शन का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है. इंवेस्टिगेशन एजेंसियां इसे रैंसमवेयर अटैक मानते हुए AIIMS के ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से जुड़े कंप्यूटर्स को खंगालने में जुटी हैं साथ ही इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम भी जांच कर रही है.
साइबर एक्सपर्ट और सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेटा हैक के सोर्स और रिसीवर की भी तलाश की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने इसे साइबर टेरर का मामला बताते हुए गुरुवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की. इसी कडी़ में AIIMS के दो सिस्टम एनालिस्ट को भी सस्पेंड किया गया है. बता दें की करीब आठ साल पहले ही दिल्ली AIIMS में इलाज करा चुके मरीजों के डेटा को पूरी तरह डिजिटल किया गया था.
वहीं ख़बर है कि दिल्ली AIIMS का सर्वर भी बीते 48 घंटे से डाउन है जिसके बाद मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. बीते बुधवार सुबह सात बजे से ही सर्वर डाउन की शिकायत सामने आई थी जिसके बाद OPD और IPD में सभी काम मैन्युअली हो रहे हैं.