Cyber Attack on Delhi AIIMS: पिछले महीने देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दिल्ली एम्स पर साइबर अटैक चीन के लोगों ने किया था. मामले में दर्ज FIR के मुताबिक चीनियों ने ये साइबर अटैक कर अस्पताल के 100 सर्वर में से 5 को हैक कर लिया. हालांकि, अब इन पांचों सर्वर का डेटा हैकर्स से सफलतापूर्वक रिस्टोर कर लिया गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के एक सीनीयर अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Train Accident: भागलपुर में टला बड़ा रेल हादसा, 2 हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन...50 मिनट तक रूट बंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकरों ने इन सर्वरों के डेटा को लॉक कर दिया था और अनलॉक करने के लिए पैसे मांग रहे थे. हालांकि, पुलिस ने पैसे की डिमांड की खबरों का खंडन किया है.
बता दें कि सबसे पहले 23 नवंबर को सिस्टम में गड़बड़ी की खबर मिली और दो दिन बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया, और अब हैक हुए सर्वर को रिस्टोर कर लिया गया है.