Cyber Crime Haryana: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने OLX पर कंप्यूटर खरीदने के बहाने धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान राजस्थान के ऊंचेड़ा गांव के अशफाक (35) और अहसान (37) के रूप में हुई है. ये दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से 10 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
पीटीआई को एएसपी वरुन दहिया ने बताया कि दोनों आरोपी किसी भी कस्टमर द्वारा OLX पर ऐड डालने पर प्रोडक्ट खरीदने की बात कहते थे. फिर प्रोडक्ट को खरीदने के नाम पर स्कैनर मांगते थे. इस तरह सेलर के खाते से जालसाज अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लेते थे.
इस बात का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला ने एप्पल का मैकबुक 20 हजार में बेचने के लिए OLX पर डाला था. पुलिस का कहना है कि ठगों ने अब तक कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की, इसकी जांच की जा रही है.