Cyber Crime: CFCFRMS यानी कि सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम इस समय साइबर ठगी के शिकार हो रहे लोगों के लिए वरदान बनता जा रहा है. भारत के इस साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग सिस्टम ने हाल ही में एक बैंक कैशियर को आर्थिक रूप से कंगाल होने से बचा लिया.
दरअसल, रमेश नाम के एक व्यक्ति ने यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब करने के नाम पर 200 रुपये पाए जाने के लालच में आकर एक लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद उनके अकाउंट से 10 लाख रुपये ठग लिए गए. 1930 नंबर पर शिकायत के बाद टीम एक्टिव हुई और बैंक अकाउंट फ्रीज कर रमेश का पैसा रिकवर कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें- Deepfake: 'डीपफेक' मुद्दे पर केंद्र सरकार सख्त, फर्जी वीडियो पर लगाम कसने के लिए उठाया बड़ा कदम
एक रिपोर्ट के अनुसार, साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग सिस्टम ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम को अब तक पकड़ा है. इस रकम को वक्त रहते धोखेबाजों तक पहुंचने से रोका है.