Cyclone Biparjoy: चक्रवाती 'तूफान बिपरजॉय' का असर गुजरात समेत महाराष्ट्र में भी दिखने लगा है. अरब सागर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. ऐसे में मुंबई से बुरी खहर है. यहां समुद्र की ऊंची उठती लहरों की चपेट में 5 लड़के आ गए. जिनकी तलाश की जा रही है. समुद्र में उठ रही उंची लहरों की वजह से राहत और बचाव दल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी देखें: बिपरजॉय तूफान का असर दिखा! डरा रहा है समुद्र का ये रौद्र रूप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई (Mumbai) के जुहू बीच (Juhu Beach) के पास समंदर की लहरों की चपेट में आने से 5 लड़के डूब गए. मछुआरों के साथ राहत और बचाव दल के लोगों ने एक को बचा लिया गया है वहीं 4 अन्य लापता बताए जा रहे हैं.
घटना सोमवार शाम 5 बजकर 28 मिनट पर हुई. लापता लड़कों की उम्र 12 से 15 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सभी लड़के समुद्र तट से आधे किलोमीटर की दूरी पर पहुंच गए थे. जहां उनके साथ यह हादसा हो गया.
नेवी और कॉस्ट गार्ड को तैनात किया गया है. जो बच्चों की तलाश कर रहे हैं. वहीं तूफान के मद्देनजर समुद्र के किनारों पर हाई अलर्ट जारी कर लोगों को दूर रहने को कहा गया है. बता दें कि सरकार की तरफ से हादसे से पहले भी लोगों को अर्लट किया गया था. मछुआरों को भी गहरे समुद्र में जाने से बचने की हिदायत दी गई है. तुफान की आशंका के बीच अरब सागर में हाई टाइड देखने को मिल रहे हैं.
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात ‘बिपारजॉय' के 15 जून को निकटवर्ती गुजरात के कच्छ जिले में दस्तक देने की संभावना है, जिसको लेकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने एहतियात के तौर पर मुंबई में दो अतिरिक्त दलों को तैनात किया है.
वहीं, पुणे में स्थित आपदा मोचन बल की टीम को तैयार रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि अरब सागर में चक्रवात के संभावित प्रभावों से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने चार टीम को गुजरात भेजा है.
ये भी देखें: 'बिपरजॉय' 15 जून को मचाएगा तबाही! , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट