Cyclone Biparjoy: चक्रवाती 'तूफान बिपरजॉय' का बड़ा असर गुजरात में दिखने लगा है. एहतियातन बड़ी सख्या में ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि 56 ट्रेनों (56 trains cancelled) को गुजरात में रद्द कर दिया गया है. साथ ही 12 जून से 15 जून तक 95 ट्रेनों को रद्द कर ने का फैसला लिया है. फिलहाल भवसागर-ओखा ट्रेन को अगले तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं ओखा-राजकोट ट्रेन को भी 16 जून तक कैंसल कर दिया गया है.
ये भी देखें: 'बिपरजॉय' 15 जून को मचाएगा तबाही! , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
चक्रवात से निपाटने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की 12 टीमें पहले से तैयार है. साथ ही 15 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. इसके अलावा राहत और बचाव कार्य के लिए जहाजों और हेलीकाप्टरों को भी तैनात किया गया हैं. बचाव टीम ने चक्रवात की आशंका के कारण पैदा होने वाली स्थिति और उससे निपटने की तैयारियां की जा रही है.
आपको बता दें कि चक्रवात को देखते हुए द्वारका में अब तक करीब 1300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. आईएमडी के मुताबिक, 15 जून तक चक्रवात बेहद गंभीर तूफान बन जाएगा. इस दौरान 125 किमी प्रति घंटे से लेकर 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलाने की संभावना है.
उधर, चक्रवाती 'तूफान बिपरजॉय' का असर गुजरात (Gujarat Cyclone) समेत महाराष्ट्र (Maharashtra Cyclone) में भी दिखने लगा है. अरब सागर में ऊंची-ऊंची लहरें () उठ रही हैं. ऐसे में मुंबई से बुरी खहर है. यहां समुद्र की ऊंची उठती लहरों की चपेट में 5 लड़के आ गए. एक को बचा लिया गया, जबकि 4 लड़कों की तलाश की जा रही है. समुद्र में उठ रही उंची लहरों की वजह से राहत और बचाव दल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
तूफान को लेकर पीएम मोदी ने अधिकारियों (PM Modi) के साथ समीक्षा बैठक की है. प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया कि राज्य सरकार की तरफ से संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रूप से निकाला जाए.
ये भी देखें: मुंबई में भी दिखा चक्रवाती 'तूफान बिपरजॉय' का कहर, अरब सागर की लहरों में डूबे 5 लड़के!