गुजरात के बाद अब चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान की ओर बढ़ गया है, कई इलाकों में भारी बारिश हुई और कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं राजस्थान से आ रही हवाओं का असर राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी देखने को मिला.
ये भी पढ़े:राजस्थान में दिखा असर...तेज हवाओं के बीच भारी बारिश जारी, एक बिल्डिंग पर लगा ग्लास गिरा
पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को शुक्रवार को हुई बारिश ने राहत दिलाई. वहीं शनिवार सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे, और बारिश का भी अनुमान जताया गया है. माना जा रहा है कि दिल्ली में प्री-मानसून बारिश चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव में आई जिससे शहर के कई इलाकों में बारिश देखी गई, जिसके अगले 3 दिनों तक जारी रहने के आसार हैं.