चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' धीरे धीरे अपने विकराल रूप में आ रहा है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक गोवा और मुंबई की तरफ बिपरजॉय काफी तेजी से बढ़ रहा है. IMD का कहना है कि अभी ये चक्रवाती तूफान अरब सागर के पूर्वमध्य क्षेत्र के ऊपर है. तूफान अभी गोवा के पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम तट से करीब 840 किलोमीटर और मुंबई के पश्चिम और दक्षिण पश्चिम तट से 870 किलोमीटर दूर है.
ये भी देखें: तूफान बिपोरजॉय का पश्चिम के राज्यों में असर, बारिश के साथ तेज आंधी का अलर्ट
NDRF और सरकारी एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने केरल राज्य में दस्तक दे दी है. जिसके बाद केरल के मानसून को ये तूफान प्रभावित और धीमा कर सकता है. 12 जून तक तूफानी मौसम की वजह से केरल,कर्नाटक और गोवा के कोंकण तट पर तूफानी मौसम रहने की संभावना है.
ये भी देखें: केरल में मानसून की एंट्री, दिल्ली में कब होगी झमाझम बारिश?
IMD के अनुसार, 8 जून को खतरनाक चक्रवाती तूफान रात 11:30 बजे गोवा से 840 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण में और मुंबई से 870 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर स्थित था. मौसम विभाग ने बताया कि बिपरजॉय अगले 36 घंटे में खतरनाक रूप ले सकता है. अगले दो दिनों में यहां से इसके उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. यह जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे इसका रूप विकराल होने की संभावना है.
मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दो दिनों के दौरान यह तूफान उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ जाएगा. इस तूफान की चपेट में उत्तर केरल, कर्नाटक, गोवा के तटीय इलाके आ सकते हैं.
इस चक्रवात के कारण सौराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में 9 से 11 जून के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं इस तूफान को लेकर केरल, कर्नाटक और गोवा की सरकार अलर्ट मोड में हैं. किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. सरकार की ओर से मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी भी दी गई है.