Cyclone Biparjoy: गुजरात के द्वारका (Dwarka, Gujarat) में चक्रवात 'बिपरजोय' (Cyclone 'Biparjoy') का प्रभाव देखने को मिल रहा है. चक्रवात के चलते ज्वार की ऊंची लहरें (high tide) समुद्र तटों से टकरा रही हैं. चक्रवात 'बिपरजोय' का 15 जून तक गुजरात के तट को पार करने की उम्मीद जताई जा रही हैं.
चक्रवात से निपटने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की 12 टीमें पहले से तैयार है. साथ ही 15 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. इसके अलावा राहत और बचाव कार्य के लिए जहाजों और हेलिकॉप्टर को भी तैनात किया गया हैं. बचाव टीम ने चक्रवात की आशंका के कारण पैदा होने वाली स्थिति और उससे निपटने की तैयारियां की है.
ये भी पढ़ें : Cyclone Biparjoy: मुंबई में भी दिखा चक्रवाती 'तूफान बिपरजॉय' का कहर, अरब सागर की लहरों में डूबे 5 लड़के!
बता दें कि चक्रवात को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने 15 जून तक 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं. जिसकी जानकारी वेस्टर्न रेलवे ने ट्विटर अकाउंट से दी है. कुछ ट्रेनों को रद्द और शॅाट टर्मिनेट किया गया हैं.
आपको बता दें कि चक्रवात को देखते हुए द्वारका में अब तक करीब 1300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. आईएमडी के मुताबिक - 15 जून तक चक्रवात बेहद गंभीर तूफान बन जाएगा. इस दौरान 125 किमी प्रति घंटे से लेकर 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है.
पीएम मोदी ने चक्रवात 'बिपरजोय' के खतरे को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की. उन्होंने इससे पैदा होने वाली स्थिति और उससे निपटने की तैयारियां की जानकारी केंद्र और गुजरात की एजेंसियों से ली. पीएम मोदी ने अधिकारियों को हर संभव उपाय करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे काम करने के भी निर्देश दिये.