Cyclone Biparjoy: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) 'बिपारजॉय' (Biparjoy) अब धीरे-धीरे देश के तटीय इलाके की ओर बढ़ रहा है. अगले 6 घंटे में इस तूफान के और तेज होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार रात यह तूफान 'बिपारजॉय' (Biparjoy) में तब्दील हो गया है.जो अरब सागर में गोवा तट से करीब 900 किमी दूर, मुंबई से 1050 किलोमीटर और पोरबंदर से 1130 किलोमीटर दूर केंद्रित था.''
IMD के मुताबिक इसके लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, मालदीव कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र के तट पर 8 से 10 जून तक समुद्र में बहुत ऊंची लहरें उठने का अनुमान जताया है. साथ ही मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह भी दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व-मध्य अरब सागर और पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के आस-पास के इलाकों में 7 जून की शाम से 105-से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने की संभावना है.
वहीं 8 जून को, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के तटों पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इन तटीय क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक हवा की गति समान रहने की संभावना है.
तूफान ‘Biparjoy’ के खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है. गुजरात के सभी बंदरगहों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.