Cyclone Biparjoy: अरब सागर (Arabian Ocean ) में उठा चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' (Biparjoy) चंद घंटों में गुजरात (Gujarat) में कहर बरपाने के लिए पहुंच रहा है. मौसम विभाग ने शनिवार शाम को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि अगले 12 घंटों में 'बिपरजॉय' के अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने जाएगा.
अभी से उठने लगी ऊंची लहरें
इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि गुजरात के तटों पर अभी से ऊंची लहरें उठने लगी है. बता दें कि चक्रवात के पोरबंदर तट से 200-300 किलोमीटर की दूरी से गुजरने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के दौरान उत्तर से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने से पहले इसके धीरे-धीरे उत्तर से उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान लगाया है.
एनडीआरएफ की टीमें तैयार
चक्रवाती तूफान बिपरजोय के खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ ने कमर कस ली है. तूफान के आने से पहले एनडीआरएफ की टीमों को वडोदरा के जारोड गांव के पास समुद्र तट पर तैनात किया गया. इसमें 6 बटालियन की 3 टीमों को एहतियात के तौर पर तैनात किया है. वहीं, एक-एक टीम वलसाद, गिर सोमनाथ और पोरबंदर के लिए तैनात की गई हैं. वहीं, गुजरात में चेतावनी जारी की गई है. चक्रवात बिपरजोय की चेतावनी के बाद वलसाड प्रशासन द्वारा सावधानी लेते हुए तिथल बीच को पर्यटकों के लिए बंद कराया गया.