Cyclone Biparjoy: गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक तबाही का अलर्ट, 47 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया 

Updated : Jun 14, 2023 19:35
|
Editorji News Desk

अरब सागर (Arabian Sea) में उठ रही समुद्र की लहरें खौफ पैदा कर रही हैं. तटीय इलाकों से टकरा रहा पानी का रौद्र रूप हाहाकार मचा रहा है. ऐसा लग रहा है. जैसे तूफान 'बिपरजॉय' (Cyclone Biparjoy) सबकुछ निगल लेने पर आमादा है. विनाशकारी तूफान के आने से पहले की आहट गुजरात (Gujarat Cyclone) के तटीय इलाकों में दिखनी शुरू हो गई है. कच्छ, द्वारका समेत अन्य तटवर्ती जिलों में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक तूफान 15 जून को शाम के समय तट से 125-135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से टकरा सकता है. 

एहतियातन, समुद्र तट (coastal areas) से 10 किलोमीटर की सीमा में बसे 7 जिलों से 47 हजार से ज्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर भेज दिया है. कच्छ, पोरबंदर, अमरेली, गिर सोमनाथ, द्वारिका जिले के सभी स्कूल दो दिन बंद रहेंगे. इन जिलों के स्कूलों में 14 और 15 जून यानी दो दिन की छुट्टी कर दी गई है.

चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर BSF ने कच्छ के सीमावर्ती गांवों के लोगों को आश्रय दिया. BSF इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने बताया, 'हमने पूरी तैयारी की है, आस-पास के लोगों को यहां शिफ्ट किया है. उनके खाने-पीने की व्यवस्था की है. हम बॉर्डर के साथ तूफान से भी लोगों की रक्षा करेंगे.'

यहां भी क्लिक करें: Biporjoy Cyclone: बिपरजॉय को लेकर तटीय क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट, PM मोदी ने तैयारियों की समीक्षा की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात के कच्छ में अस्पतालों का निरीक्षण किया और उपलब्ध ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और क्रिटिकल केयर बेड की जानकारी मांगी. उन्होंने चक्रवात के बाद आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की.

एनडीआरएफ के DIG मोहसिन शाहिदी ने बताया कि- गुजरात में 15 तारीख की शाम चक्रवात का लैंडफॉल (Landfall tomorrow) होने वाला है, इसके मद्देनज़र NDRF की 18 टीम की तैनाती की गई है, SDRF की 13 टीम मौजूद है.कंट्रोल रूम सक्रिय है. लोगों से घर पर रहने की अपील है. 

वहीं, कच्छ (Kutch) में मांडवी (Mandvi) समुद्र तट पर चक्रवात के मद्देनज़र सन्नाटा दिख रहा है. समुद्र (cyclonic storm) के निकट सभी गतिविधियों को  निलंबित कर दिया गया है. चक्रवात को लेकर कांडला बंदरगाह पर सभी परिचालन बंद कर दिए गए हैं.

गुजरात के साथ ही राजस्थान (Rajasthan Weather) में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. 16 जून को दोपहर तक चक्रवात बिपरजोय राजस्थान की ओर प्रवेश करेगा. जयपुर में मौसम विभाग (Meteorological Department) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि- 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अगले 6-12 घंटे में यह चक्रवात कमज़ोर होगा. 16 तारीख को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 17 जून को भी भारी बारिश की संभावना रहेगी. 18 जून को बारिश कम होने की संभावना है.

Western Railway cancelled Trains: पश्चिमी रेलवे, मुंबई के CPRO सुमित ठाकुर ने बताया कि- ओखा, पोरबंदर, गांधीधाम, वीरावल, मोरबी आदि जगहों पर हम नजर रख रहे हैं. मौके पर हमारे 2500 से ज्यादा कार्यबल तैनात है. हमने 69 ट्रेन रद्द, 33 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट, 27 ट्रेन शॉर्ट ओरिजिनेट की है. सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों में हमने माल गाड़ी को भी रद्द किया है.  

 

Cyclone Biparjoy

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?