भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अरब सागर (Arabian sea) के ऊपर से उठ रहे अत्यंत भयंकर चक्रवाती तूफान 'बिपरजोय' (Biparjoy) के मद्देनजर महाराष्ट्र के रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, पालघर और कोल्हापुर जिलों के लिए 'आंधी' का अलर्ट जारी किया है. चक्रवात बिपरजॉय को लेकर गुजरत से केरल तक अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय 15 जून तक कच्छ के तट को पार करेगा. इस दौरान इसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटा हो सकती है. इस दौरान ये तबाही मचा सकता है. इसको देखते हुए लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है. माना जा रहा है कि चक्रवात के आने से पेड़ पोधों बिजली के खंबों फोन के टॉवरों को नुकसान पहुंच सकता है इससे अलावा फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.
Train accident: आमने-सामने आ गई दो ट्रेनें, रेलवे का आया जवाब
इस बीच, मुंबईकरों ने रविवार को मौसम की पहली बारिश का आनंद लिया क्योंकि चक्रवात सौराष्ट्र कच्छ क्षेत्र के करीब पहुंचता जा रहा है और 15 जून को इस क्षेत्र और पाकिस्तान के आस-पास के तटों को पार करने की उम्मीद है.