1. दक्षिणपूर्वी अफ्रीका में तूफान से 300 से अधिक लोगों की मौत
चक्रवात फ्रेडी ने दक्षिण-पूर्वी अफ्रीका के मलावी में तबाही मचा दी है. मलावी में इस चक्रवात ने 300 से अधिक लोगों की जान ले ली है. लापता लोगों को खोजने के लिए मलबे में लोगों को फावड़ा चलाते देखा गया.
2. तेलंगाना में स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में आग से 6 की मौत
तेलंगाना में सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में आग लगने से 4 लड़कियों सहित 6 की मौत हो गई. सभी मृतकों की उम्र 20 से 24 साल के बीच है। ये सभी पांचवीं मंजिल पर कॉल सेंटर के कर्मचारी थे.
3. देश में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन
देश में एक बार फिर कोरोनावायरस ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने देश के 6 राज्यों को खासतौर पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में कोरोना के लगातार मरीज बढ़ने की सूचना आ रही है.
4. UP: पिछले 6 साल में हुए 10 हजार से ज्यादा एनकाउंटर
यूपी में पिछले छह साल में 10 हजार से ज्यादा अपराधियों के एनकाउंटर हुए हैं. जिसमें 63 अपराधी मारे गए, जबकि एक बहादुर सिपाही भी शहीद हुआ है. वहीं 401 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
5. ‘देश में हाईकोर्ट के जजों की 30 फीसदी पद खाली’
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में बताया है कि देश के अंदर हाईकोर्ट के जज के लगभग 30 प्रतिशत पद खाली हैं. उच्च न्यायालयों में 1114 जजों की स्वीकृत संख्या है और वर्तमान में 780 पद भरे हुए हैं जबकि 334 पद खाली हैं.
6. 'मुगलों ने देश को कमजोर किया, कांग्रेस आज की नई मुगल'
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस दोबारा भारत को कमजोर करने का काम कर रही है. पहले मुगलों ने देश को दुर्बल किया था. कांग्रेस आज की नई मुगल है.
7. अयोध्या: 5 प्रमुख महंत और कुछ नागा साधुओं के खिलाफ FIR
यूपी के अयोध्या में पुलिस ने गुरुवार को हनुमानगढ़ी के पांच प्रमुख महंत और कुछ नागा साधुओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उन पर स्थानीय व्यापारियों पर हमला करने का आरोप है.
8. UP: पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी ने की सुसाइड की कोशिश
पंजाबी अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व राज्यमंत्री विक्की छाबड़ा और उनकी पत्नी ने सुसाइड करने की कोशिश की है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना उनको देखने अस्पताल पहुंचे हैं.
9. हरियाणा: नूंह में पुलिस टीम पर हमला
हरियाणा के नूंह में एक अपराधी और उसके परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने हमला कर पुलिस को बंधक बना लिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी कथित तौर पर गंभीर रूप से घायल हो गए.
10. भूकंप के बाद तुर्की में आई एक और आफत
भूकंप से बर्बादी झेलने वाले तुर्किए (तुर्की) में अब एक और बड़ी आफत आ गई है. यहां दक्षिणी प्रांतों में जलस्तर काफी बढ़ गया है और कई शहर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.