चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclonic Storm Mandus) शुक्रवार देर रात तमिलनाडु के मामल्लापुरम (Mamallapuram) से टकरा गया है. जिसके बाद तटीय तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. हालांकि अब यह तूफान कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है. चक्रवात का पिछला हिस्सा लैंड एरिया की ओर बढ़ रहा है. तूफान की आशंका के चलते प्रदेश के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और तूफान के चलते यहां दर्जनों पेड़ गिर गए.
Betul Borewell: तन्मय ने तोड़ दिया दम, चार दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन पर बचाई ना जा सकी मासूम की जान
कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
तमिलनाडु में एहतियातन NDRF और राज्य सुरक्षा बल की 12 टीमों को 10 जिलों में तैनात किया गया है. इसके अलावा जिला डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स (District Disaster Management Force) की टीम 12 सदस्यों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. कई जिलों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. राज्य में 11 दिसंबर को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
Ravi Kishan: BJP सांसद रवि किशन की दलील- 4 बच्चों का पिता हूं, इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार