Cyclone Michaung: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में सोमवार को लगातार बारिश की वजह से कई हिस्से जलमग्न हो गये हैं. चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' के कारण भारी बारिश हो रही है, जिससे इन जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चेन्नई पुलिस ने बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत की सूचना दी है.
बता दें कि चेन्नई शहर के अधिकांश हिस्से जलमग्न हैं और निचले इलाकों में भारी जलजमाव है. चक्रवात के कल दोपहर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की आशंका है.
बारिश की वजह से परिवहन सेवा बुरी तरह बाधित हुयी है और कई ट्रेन और उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. सड़कों के जलमग्न होने के कारण आने-जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
Cyclone Michaung: भारी बारिश के बाद चेन्नई की सड़क पर दिखा मगरमच्छ