Cyclone Michong: चक्रवात मिचौंग और भारी बारिश के बीच तमिलनाडु सरकार ने आदेश दिया है कि सभी सार्वजनिक संस्थान 5 दिसंबर को बंद रहेंगे. सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' के कारण चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक उपक्रम, बोर्ड, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों सहित सरकारी कार्यालय बंद 5 दिसंबर को बंद रहेंगे.
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तरी-तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
Cyclone Michaung: चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर भरा पानी, दिनभर के लिए बंद किया गया