चक्रवाती तूफान मिचौंग से मची तबाही के बीच तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की मांग की है. द्रमुक (DMK) सांसद कनिमोई ने कहा कि तमिलनाडु अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है.
ऐसे में राज्य को केंद्र सरकार से अंतरिम सहायता की जरूरत है. कनिमोई ने आगे कहा कि साल 2015 में भी हमने ऐसी स्थिति का सामना किया था, और ये तूफान उससे भी खराब है.
बता दें कि चक्रवात तूफान ‘मिचौंग’ के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश से कई जिले जलमग्न हो गए हैं. जिससे राज्य में भारी तबाही भी हुई है.
ये भी देखें: चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर भरा पानी, दिनभर के लिए बंद किया गया