तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा (Dalai Lama) ने साफ कर दिया है कि वो कभी वापस चीन (China) नहीं लौटेंगे. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ में मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चीन लौटने का कोई मतलब नहीं है. मैं भारत (India) को पसंद (permanent residence) करता हूं. कांगड़ा-पंडित नेहरू की पसंद, और यह जगह मेरा स्थायी निवास है.
ये भी पढ़ें: Indo-China Relation: चीनी सामानों का होगा बहिष्कार, व्यापारियों ने बुलाई 'महापंचायत'
दलाई लामा का बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई और दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है.