एमपी के मंदसौर (Mandsaur) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो रहा है इस पर बवाल मच गया है. दरअसल वायरल वीडियो डांसर तरुण नामदेव नाम के लड़के का है जो मंदसौर के विख्यात पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple)में प्रतिमा के सामने एक गाने पर डांस करता दिख रहा हैं. वीडियो के सोशल मीडिया (social media) पर वायरल होते ही डांसर लोगो के निशाने पर आ गया. हालांकि, ये वीडियो तरुण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटा लिया है. मगर, इस वीडियो को लेकर लोगों में में काफी आक्रोश है. वायरल (viral)हो रहे वीडियो पर तरुण नामदेव (tarun namdev)ने माफी मांगते हुए कहा है कि वह भगवान का आदर करते हैं. उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहात करने का नहीं था.
ये भी पढ़े: महिला ने टाइम्स स्क्वायर पर किया 'लगान' के इस गाने पर डांस, देखें फिर क्या हुआ
वीडियो के सामने आने के बाद पशुपतिनाथ मंदिर समिति ने उन्हें नोटिस जारी किया है सूत्रों की मानें तो तरुण नामदेव पर प्रशासनिक गाज भी गिर सकती है.