कोरोना वायरस (Coronavirus) और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने एक बार फिर देश में खतरे की घंटी बजा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में अब इस नए वायरस के कुल मामले 781 हो गए हैं. डराने वाली बात ये भी है कि कोरोना के कुल केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं.
बुधवार को बीते 24 घंटे में देश में 9,125 नए कोरोना केस आए जो मंगलवार के मुकाबले 44 फीसदी ज्यादा हैं.
सरकारी आंकड़ों के ही मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा घटा है और रिकवर मरीजों की संख्या 7347 दर्ज की गई है. इस वजह से देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस भी बढ़कर 77 हजार को पार कर गए हैं.
ये भी पढ़ें | Omicron in India: दूसरी लहर के मुकाबले इस बार 21 प्रतिशत तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
दूसरी तरफ ओमिक्रान के रफ्तार की बात करें तो उसका भी ब्रेक फेल होता दिख रहा है. मंगलवार को देश में सबसे ज्यादा 238 मामले दिल्ली में सामने आए जबकि महाराष्ट्र में 167 नए मामले दर्ज हुए हैं. अब ओमिक्रॉन देश के 21 राज्यों में फैल चुका है. इसी के मद्देनजर दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी लागू किया है. जिसके तहत स्कूल-कॉलेज, सिनेमा और जिम तुरंत प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा दुकानों और सरकारी परिवहनों पर भी कई तरह पाबंदियां लगाई गई हैं.