Darjeeling News: अगर आप घूमने के लिए दार्जिलिंग जाएंगे तो आपको 20 रुपये टैक्स चुकाना होगा. दार्जिलिंग नगर पालिका ने सोमवार को यह फैसला लिया है. इस निर्णय के बारे में विभिन्न होटल मालिकों और पर्यटन व्यवसायियों को सूचित कर दिया गया है. मेयर दीपेन ठाकुरी ने कहा, ''मूल रूप से यह टैक्स कचरा सफाई के लिए लगाया जाएगा.''
वहीं पर्यटन कंपनियों ने नगर पालिका के फैसले पर नाराजगी जताई है. उनका आरोप है कि यह फैसला बिना किसी चर्चा के लिया गया है. हालांकि दीपेन ने कहा कि टैक्स का यह मामला नया नहीं है. दार्जिलिंग में यह टैक्स 30 साल तक लागू था.
दीपेन के मुताबिक, नगर पालिका शहर का कूड़ा साफ करने के लिए काफी खर्च कर रही है. इसीलिए टैक्स को दोबारा वापस लाने पर मजबूर होना पड़ा. यह निर्णय पहाड़ों में पर्यटकों को उचित सेवा प्रदान करने के लिए है.
Dev Deepawali 2023: 70 देशों के राजदूत और राजनयिक पहुंचे वाराणसी, देखेंगे देव दीपावली और गंगा आरती