भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि हालिया आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. क्रेडिट कार्ड से खर्च मई महीने में रिकॉर्ड 1.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.पिछले वित्त वर्ष में पूरे साल के दौरान क्रेडिट कार्ड खर्च या उसपर बकाया राशि एक दायरे में रहीं. इस साल मासिक आधार पर यह पांच प्रतिशत बढ़ी है.रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इस साल इस्तेमाल वाले क्रेडिट कार्ड की संख्या जनवरी से 50 लाख से ज्यादा बढ़कर मई में रिकॉर्ड 8.74 करोड़ पर पहुंच गई. नए कार्ड की बात करें, तो 20 लाख का इस्तेमाल चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह में ही हुआ है
ये भी पढे:दिल्ली-एनसीआर समेत इन जगहों पर 80 रुपए किलो मिल रहा टमाटर, बिक्री शुरू
.जनवरी, 2023 में देश में 8.24 करोड़ सक्रिय क्रेडिट कार्ड थे. यह संख्या तेजी से बढ़ रही है और फरवरी में यह 8.33 करोड़, मार्च में 8.53 करोड़, अप्रैल में 8.65 करोड़ कार्ड पर पहुंच गई.
रिजर्व बैंक की माने तो क्रेडिट कार्ड से खर्च वित्त वर्ष 2022-23 में पूरे साल में 1.1-1.2 लाख करोड़ रुपये रहा, लेकिन चालू वित्त वर्ष में यह मई में 1.4 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है.